मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर में 150 डॉक्टर अध्ययन अवकाश पर चले गये हैं। यह डॉक्टर वर्ष 2020 में चिकित्सा सेवा में आये थे। अध्ययन अवकाश में जाने के कारण डॉक्टरों के यह जगह रिक्त हो गये हैं। मुजफ्फरपुर में कुल डॉक्टरों की संख्या लगभग 400 है। इन रिक्त जगहों पर अब सरकार की तरफ से नई बहाली की जाएगी। बताते हैं कि जो डॉक्टर अध्ययन अवकाश पर गये हैं, उनमें ज्यादातर की तैनाती ग्रामीण क्षेत्रों के एपीएचसी और पीएचसी में थी। सरकार ने सभी जिलों से अध्ययन अवकाश पर गये डॉक्टरों की सूची मांगी थी, ताकि उनकी जगह नई पोस्टिंग की जाये। सरकार से निर्देश आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे डॉक्टरों की सूची तैयार कर सरकार को भेजी गई है। सूत्रों ने बताया कि पूरे बिहार में लगभग एक हजार डॉक्टर नियुक्ति के बाद अध्ययन अव...