मुजफ्फरपुर, जून 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। समस्तीपुर को मुजफ्फरपुर से जोड़नेवाली मुख्य सड़क मुजफ्फरपुर-पूसा रोड का जीर्णोद्धार शीघ्र शुरू होगा। मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल एक ने वित्तीय बीड के लिए अपनी रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग को भेज दी है। वित्तीय बीड के बाद मुख्यालय अब टेंडर आवंटित करेगा। जानकारी हो कि मुजफ्फरपुर-पूसा रोड के कई हिस्सों की मरम्मत की जानी है। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू की थी। इसमें दो संवेदकों ने दिलचस्पी दिखायी है। इसके बाद तकनीकी निविदा पूरी कर वित्तीय बीड के लिए मुजफ्फरपुर पथ प्रमंडल एक के कार्यपालक अभियंता गणेशजी ने मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब अंतिम निर्णय मुख्यालय लेगा। मुजफ्फरपुर-पूसा रोड का जीर्णोद्धार के लिए 13.36 करोड़ से अधिक की राशि की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दे रखी है।...