मधुबनी, दिसम्बर 21 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। मधवापुर स्थित आरएनजे कॉलेज, रामपुर के परिसर में काल रहे एमपीएल सीजन 9 के आठवें मुकाबले में दर्शकों को आखिरी ओवर तक रोमांच देखने को मिला। रोमांचकारी मैच में मुजफ्फरपुर ने दानापुर को 3 विकेट से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दानापुर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 123 रन ही बना सकी। दानापुर की ओर से राजीव नवाद ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 50 रन, जबकि ऋषभ राज ने 25 रन की अहम पारी खेली। मुजफ्फरपुर की घातक गेंदबाजी के सामने दानापुर के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सके। आशीष और आकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट, जबकि राहुल ने 2 विकेट और सुदर्शन ने 1 विकेट झटका। 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम ने 17.5 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य...