मुजफ्फरपुर, मार्च 5 -- मुजफ्फरपुर। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर डिपो को 30 और नई बसें दी है। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आरटीओ में आवेदन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि तीस बसें मिली है। सभी बसें 40 सीट वाली हैं। इसके लिए रूट तय किया जा रहा है। फिलहाल जिला मुख्यालय से जिला मुख्यालय जोड़े जा रहे है। आगे मुजफ्फरपुर से दूसरे राज्य जैसे झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच इन बसों का परिचालन किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...