मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- फोटो : सतीश - सोलर प्लांट हटाकर कराया जाएगा 200 लोगों के लिए वेटिंग रूम - बीती रात डीआरएम ने निरीक्षण के बाद दिया आरएलडीए को निर्देश - अभी जंक्शन पर प्रतीक्षालय के नाम पर हैं अस्थाई टिन की दो शेड मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ब्लॉक और पंपू पोखर स्थित सीटीबी में शिफ्टिंग की कवायद तेज कर दी गई है। समस्तीपुर डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने एक पखवाड़े में सीटीबी में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। साथ ही सीसीआई कार्यालय के ऊपर लगे सोलर पैनल को हटाकर 200 लोगों से अधिक क्षमता का बेहतर प्रतीक्षालय निर्माण का आदेश दिया है। डीआरएम ने छह दिन में दूसरी बार मुजफ्फरपुर जंक्शन का निरीक्षण किया। शिफ्टिंग और प्लेटफार्म-1 के ब्लॉक को लेकर स्थानीय पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। सभी प्रमुख विभागों के प्रभ...