मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राजेपुर थाना क्षेत्र के खंतरी महानंद गांव निवासी 55 वर्षीय रघुवंश राय उर्फ बबुआ पटेल दो दिन से गायब हैं। वह सोमवार की रात अवध आसाम ट्रेन से मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतरने के बाद से लापता हैं। इस संबंध में परिजन मंगलवार को शिकायत लेकर नगर थाने पहुंचे। हालांकि, मामला जंक्शन परिसर होने के कारण उन्हें जीआरपी थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया। इसके बाद जीआरपी थाने में शिकायत की है। पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि उनको एक आंख नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...