मुजफ्फरपुर, फरवरी 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी बुधवार की देर रात टिकट की जांच करता एक फर्जी टीटीई पकड़ा गया। वह जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या 7-8 के पूर्वी इंट्रेंस पर अकेला खड़ा होकर टिकट जांच कर रहा था। इस दौरान एक यात्री से वह उलझ गया। आरपीएफ पहुंची और उसका भेद खुल गया। आरपीएफ व रेल पुलिस मामले को फर्जी बहाली से जोड़कर भी जांच कर रही है। तलाशी में इसके पास से सात विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, दो सौ रूपए, दो जेनरल टिकट, पैन व आधार कार्ड व एक भारतीय रेल लिखा आईकार्ड का फीता बरामद किया गया। पकड़े जाने के बाद उसके परिजन भी पोस्ट पर पहुंचे। आरपीएफ से नोकझोंक की। आरपीएफ की सख्ती के बाद वे वहां से हटे। रेल थाना के थानेदार रंजीत कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। कहा कि पूछताछ के बाद ...