मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। दबदबा को लेकर विवाद गहराने के बाद मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन दो फांड़ हो गया है। दोनों खुद के असली होने का दावा कर रहे हैं। विवाद के चलते ही गुरुवार को शहर में दो अलग-अलग जगहों पर जिला रैपिड व ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। एक धड़े का नेतृत्व अध्यक्ष डॉ*. विमोहन कुमार कर रहे हैं तो दूसरे एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार हैं। जानकारी हो कि ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने इस चैम्पियिनशिप की मेजबानी मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन (अध्यक्ष विनय कुमार) को सौंपी है। अब देखना है कि दोनों एसोसिएशन में से किस एसोसिएशन द्वारा चयनित खिलाड़ी बिहार रैपिड व ब्लिट्ज चेस चैम्पियनशिप में भाग लेते हैं। यह निर्णय ऑल बिहार चेस एसोसिएशन (एबीसीए) पर निर्भर करता है। बिहार चैम्पियनशिप में जिले ...