बगहा, फरवरी 26 -- नरकटियागंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। नरकटियागंज मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सिर्फ दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होने से छोटे छोटे स्टेशनों के यात्री परेशान हैं। गौरतलब है कि इस रेलखंड में छोटे स्टेशनों व हॉल्ट की भरमार हैं और सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें ही छोटे स्टेशनों व हॉल्ट पर रुकती हैं। इन स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होता है। रेल यात्री दिनेश प्रसाद, रमेश जायसवाल, राजन महतो, जहांगीर खान आदि का कहना है कि इस रेलखंड पर छह जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चलतीं थीं। और अब सिर्फ एक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। उन्होंने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन का समय भी कम हैरान वाला नहीं है। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने के लिए सुबह में ही दोनों ट्रेनें हैं। उसके बाद अगले 17 घंटे में कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं है। मुजफ्फरपुर से नरकटिय...