मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में बिहार स्टेट जूनियर कुराश चैंपियनशिप रविवार को सिकंदरपुर खेल भवन में सम्पन्न हो गया। चैंपियनशिप में 18 जिलों के करीब दो सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुजफ्फरपुर की टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। पटना की टीम उपविजेता रही। इस चैंपियनशिप में गोल्ड व सिल्वर मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी आठ जनवरी से राजगीर में होने वाले जूनियर नेशनल कुराश चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। एमेच्योर कुराश एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रशांत तिवारी, उपाध्यक्ष अतुल स्वरूप ने अतिथि का स्वागत किया। ये बने विजेता: ग्रुप-2 44 किलोभार बालिका: गोल्ड- श्वेता कुमारी (लखीसराय) सिल्वर- काजल कुमारी (नालंदा) ...