रुडकी, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के ग्राम सदोली निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को उसकी नानी और बहन द्वारा जबरदस्ती घर से ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है। पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर को वह और उसके परिजन घर पर नहीं थे। इसी दौरान उसकी पत्नी को उसकी बहन और नानी जबरदस्ती अपने साथ ले गईं। देर शाम जब वह घर पहुंचा तो पत्नी को न पाकर उसने फोन पर संपर्क किया। बातचीत में पत्नी ने बताया कि उसकी नानी और बहन उसे जबरन मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ले आई हैं और उसे जान का खतरा बना हुआ है। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर महिला को मुजफ्फरनगर से सकुशल बरामद कर लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और महिला को सकुशल बरामद कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...