मुजफ्फर नगर, जनवरी 6 -- मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए वर्ष 2026 एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो रहा है। यहां की विकास परियोजनाओं और बुनियादी ढांचे में हो रहे बदलावों ने इसे निवेशकों की पहली पसंद बना दिया है। खास बात यह है कि मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सचिव के प्रयास से इस बार यहां रियल एस्टेट में करीब 3619 करोड़ रुपये का निवेश की योजाना है। इतना ही नहीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-5)में अकेले न्यूमैक्स मुजफ्फरनगर में 3000 हजार करोड़ रुपये निवेश करने के लिए एमओयू साइन करने जा रही है। जबकि रियल एस्टेट से जुड़े अन्य निवेशक भी 619 करोड़ के निवेश करने में लगे हुए हैं। बता दें कि इस बार जिले में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-5)के तहत करीब 5000 हजार करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत अभी तक करीब 200...