मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 सैलानियों की हत्या के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच पहली जंग 1965 में और फिर वर्ष 1971 में हुई थी। करीब 60 साल बाद देशभर में पहली बार जंग का मॉक ड्रिल होने जा रहा है। इसका मकसद खुद को हमले से बचाना और दूसरों का रेस्क्यू करना है। मॉक ड्रिल के दौरान एयर सायरन बजेगा, ब्लैक आउट होगा और लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जाएगा। मुजफ्फरनगर में भी जिला प्रशासन ने बुधवार को मॉक ड्रिल की पूरी तैयारी कर ली है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी जनपदों में मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए हैं। इनमें सहारनपुर मंडल के सहारनपुर और मुजफ्फरनगर को भी रखा गया है। जिले को ए, बी और सी श्रेणी में रखा गया है। डीएम उमेश मिश्रा का कहना है कि मॉर्क ड्र...