बिजनौर, दिसम्बर 6 -- नगीना। फुटबॉल मे नोएडा नाइजीरियन की टीम ने मुज़्ज़फ़रनगर भोपा को हराया। हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट स्थि मैदान पर आयोजित ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट के नवे दिन नॉएडा नाइजीरियन की टीम ने मुज़फ्फरनगर भोपा को 3-0 के स्कोर से पराजित किया। शनिवार को हिन्दू इंटर कॉलेज के निकट स्थित मैदान पर याद-ए-ख़लील ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट के नवे दिन नॉएडा नाइजीरियन व मुज़्ज़फ़रनगर भोपा की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। मुकाबले मे नॉएडा नाइजीरियन ने मुज़फ़्फ़रनगर भोपा को 3-0 से पराजित किया। मेच मे रेफ्री सुभाष कपूर उर्फ़ पप्पी, लाइनमैन गोहर निसार, शमशाद मुल्तानी व कमेंट्रीटर मास्टर शहज़ाद, आज़म मुल्तानी,इरफ़ान अंसारी रहे। इस मोके पर नगीना फुटबॉल क्लब नगीना के अध्यक्ष राकेश कर्णवाल,अज़हर शमसी,शेख़ फ़राज़,प्रत्यक्ष उर्फ़ अक्षु,ज़ाहिद अंसारी,इक़बाल कुरैशी,अब्द...