बदायूं, सितम्बर 27 -- उझानी, संवाददाता। नगर के महात्मा गांधी पालिका इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रूप राम सिंह मेमोरियल दंगल का पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने शुभारंभ कराया। पहली कुश्ती मुजफ्फरनगर के भोला पहलवान ने मुरादाबाद के खली पहलवान को चितकर अपने नाम की वहीं दूसरी कुश्ती भी मुजफ्फरनगर के नवाब पहलवान ने फैजाबाद के मिलन पहलवान को चितकर अपने नाम कर ली। उझानी के समीर ने सैदपुर के जेड को चित किया, वहीं सैदपुर के तैमूर ने उझानी के जैद को हराया। दंगल के आयोजक हरबंश पहलवान के साथ क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष किशन चंद शर्मा, प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष पंकज सक्सेना, समाजसेवी राजन मेहंदीरत्ता संजीव गुप्ता, प्रेम शर्मा ने पहलवानों का सैकड़ों दर्शकों के साथ उत्साहवर्धन किया।

हिंद...