मुजफ्फर नगर, मई 28 -- भारतीय संस्कृति और परिधानों की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी धमक है। इसकी एक झलक कान फेस्टिवल में देखने को मिली। कान फिल्म फेस्टिवल में मास्टरकार्ड प्रमुख की पत्नी ज्योति ने मुजफ्फरनगर की बेटी प्रीति सिंह पारीक द्वारा डिजाइन की गई कोटा जरी की साड़ी पहनकर भारतीय परिधानों की चमक बिखेरी। जिसकी चहुंओर चर्चाएं हो रही हैं। प्रीति के हाथों से बनी कोटा ज़री साड़ी ने फ्रांस के कान फिल्म फेस्टिवल में लोगों का दिल जीत लिया है। स्थानीय जाट कालोनी में रह रहे प्रीति सिंह पारीक के पिता नरेन्द्र सिंह ने बताया कि कान फिल्म फेस्टिवल में मास्टरकार्ड ग्लोबल सीएमओ राजा राजमन्नार की पत्नी ज्योति ने रेड कारपेट पर कोटा जरी साड़ी पहनकर शिरकत की है। उन्होंने बताया कि पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कोटा जरी साड़ी पहनकर भारतीय परिधान को दर्शाने क...