मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 4 -- बुढ़ाना में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूटपाट में वांछित मुख्यारोपी एक लाख के ईनामी मेहताब को पुलिस ने शुक्रवार देर रात परसोली के जंगल में मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश के पास एक पिस्टल, रिवॉल्वर, बाइक और कारतूस बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार शामली जनपद के रसूलपुर निवासी मेहताब पर मुजफ्फरनगर में लूट, डकैती और रंगदारी सहित 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस को मेहताब के परसोली के जंगल में छिपे होने की सूचना मिली थी। बुढ़ाना थाने की टीम ने परसोली के जंगल को चारों तरफ से घेर लिया। जब पुलिस ने आत्मसमर्पण करने को कहा, तो मेहताब ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से मेहताब गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे बुढ़ाना सीएचसी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें कि मेहताब एक सर...