मेरठ, जून 26 -- यूजीसी नेट के बुधवार को हुए पेपर में छात्र-छात्राओं को फिल्मों के एक सवाल ने चकरा दिया। छात्र फिल्म को तो जानते थे, लेकिन सवाल वर्ष पर पूछा गया। मुगल-ए-आजम और मैंने प्यार किया के सवाल पर अधिकांश छात्र अपने जवाब पर सौ फीसदी सही होने पर विश्वास में नहीं थे। दो पाली में यूजीसी नेट के पेपर ऑनलाइन हो रहे हैं। सुबह की पाली में नौ से 12 बजे तक एजुकेशन के विद्यार्थी भी शामिल हुए। इसी में पहले पेपर में फिल्म पर केंद्रित सवाल आया। सवाल में मुगल-ए-आजम, मैंने प्यार किया, शोले और बॉबी फिल्म के नाम थे और इनके सामने रिलीज वर्ष 1960, 1975, 1973 और 1989 के विकल्प दिए गए थे। छात्रों को फिल्मों को उनके रिलीज वर्ष से मिलान करना था। अधिकांश छात्रों फिल्म का रिलीज वर्ष से सही मिलान करने में चूक गए। अभ्यर्थी गौरी गुप्ता के अनुसार फिल्मों का तो प...