गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली के मुगलानी चक के पास आम के बगीचे में मंगलवार की सुबह एक खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सुबह में घर से टहलने निकले लोगों से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक के सिर पर ईंट या पत्थर से वारकर हत्या की गई थी। मामले में छोटे भाई की तहरीर पर चचेरे भाई रोशन बिन्द के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार मुगलानी चक निवासी 35 वर्षीय बहादुर बिंद पुत्र स्व. विजय बिंद सोमवार की शाम को गांव के ही एक युवक के साथ सैनिक चौराहे पर खरीदारी करने गया था, लेकिन रात तक घर वापस नहीं लौटा। मंगलवार सुबह बगीचे में उसका शव मिला। सिर पर किसी पत्थर से वार कर उसकी हत्या क...