प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 11 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रास्ते के विवाद को लेकर रामगढ़ निवासी 60 वर्षीय रामजी की 17 मार्च की शाम स्क्रूड्राइवर से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मां-बेटे और चाचा सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपित ऋषभ ओझा ने न्यायालय में सरेंडर किया था। रानीगंज एसओ श्रवण कुमार सिंह ने न्यायालय से ऋषभ ओझा को शुक्रवार को रिमांड पर जेल से निकालकर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल स्क्रूड्राइवर बरामद किया। इसके बाद मेडिकल परीक्षण कराकर उसे जेल में दाखिल कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...