किशनगंज, अप्रैल 9 -- किशनगंज। शहर के मोतीबाग टेउसा मुख्य सड़क पर नाला निर्माण की मांग स्थानीय लोगों ने की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ कई मोहल्ले बस चुके हैं और घर बन चुके हैं। जिनके घरों से पानी की निकासी नाला नहीं होने की वजह से नहीं हो पा रही है। लोग घरों में सोख्ता टैंक के माध्यम से पानी निकासी को नियंत्रित कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क पर नाला निर्माण के बाद ही घरों के पानी की निकासी की समस्या दूर हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...