श्रावस्ती, अगस्त 27 -- श्रावस्ती,संवाददाता। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में श्रावस्ती जिले के लिए दो मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति की गई है। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र, विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने मुख्य सेविका चेतना जायसवाल एवं शालिनी शुक्ला को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम को देखा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि मुख्य सेविका पद पर चयन पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्ण तरीके से हुआ है। जो अब मेहनत से कार्य करके नवजात शिशुओं, गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं को सरकार की सुवि...