आगरा, नवम्बर 29 -- शहर में सफाई व्यवस्था अच्छी न होने की शिकायत प्रतिदिन पालिका के अधिकारियों को मिल रही थी। शनिवार को मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने वार्ड 19 में पहुंचकर सफाई व्यवस्था निरीक्षण किया। जहां उन्हें जगह जगह गंदगी के ढेर मिले हैं। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई नायक को कारण बताओ नोटिस दिया है। साथ ही चार सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर उनका एक दिन वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। पालिकध्यक्ष मीना माहेश्वरी के निर्देशन में शनिवार को मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ब्रह्मपाल सिंह ने शहर के वार्ड नंबर 19 में लगनी वाली बस्ती यादव नगर, पटेल नगर, खाटू श्याम में पहुंचकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। जहां जगह-जगह के गंदगी के ढेर लगे मिले और सफाई व्यवस्था बे-पटरी मिली है। इस पर मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक ने कड़ी नाराजगी व्यक्त ...