संभल, मई 14 -- क्षेत्र के हीरापुर उर्फ इटऊआ गांव से गुजरने वाले बबराला-बदायूं हाईवे पर इन दिनों नाली का गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आ रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की जिंदगी नारकीय बन गई है। नाली का पानी लगातार मुख्य सड़क पर फैल रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों और आसपास के रहवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी ज्ञान सिंह, ओमकार सिंह, सुधीर यादव और ब्रजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर जलभराव और गंदगी बढ़ती जा रही है। इसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है और संक्रामक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और त्वचा रोगों का खतरा मंडरा रहा है। अधूरी नाली निर्माण और लापरवाही बना कारण लोगों ने बताया कि रोड निर्माण के समय अधूरी नालियाँ...