लातेहार, जून 13 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय की मेन रोड किनारे बना नाली अत्यंत जर्जर हो गई। जहां हर रोज हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। जिन्हें काफी मुश्किलें होती हैं। वहीं सड़क पर गंदे नाली का पानी बहाया जाता है। आसपास के दुकानदारों सहित आम लोग नाली से आने वाली दुर्गंध से परेशान हैं। इस संबंध में सुरज साहु ने बताया कि कई बार पंचायत की मुखिया के अलावा बीडीओ, एसडीओ को शिकायत करने के बाद भी इस मुख्य सड़क स्थित नाली की मरम्मत नहीं की जा सकी है। वहीं पीपल चौक से लेकर बिरसा चौक तक नाली जाम होने के साथ ही सफाई का भी अभाव में रास्ते पर नाली का पानी बहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग की। वहीं एसडीओ को नाली निर्माण के साथ नाली सफाई के लिए आवेदन दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...