बक्सर, अक्टूबर 11 -- समस्या स्कूली बच्चों के साथ बुजुर्गों व महिलाओं को परेशानी हो रही है गांव वाले चंदा इकट्ठा करके खुद ही सड़क को दुरूस्त करवाएंगे फोटो संख्या- 33, कैप्सन- शनिवार को परसिया हेमदापुर मुख्य सड़क पर फैले कीचड़ व बहता पानी को लेकर विरोध जताते ग्रामीण। चक्की। प्रखंड क्षेत्र के हेमदापुर-परसियां मुख्य मार्ग पर जल-जमाव व कीचड़ से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। सड़क पर करीब 05 सौ मीटर की दूरी तक गंदा पानी फैला हुआ है। इससे राहगीरों को आवाजाही करने में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर वर्षों से यह समस्या बनी हुई है। स्कूली बच्चों के साथ बुजुर्गों व महिलाओं को भी परेशानी हो रही है। ग्रामीण चमचम पांडेय, श्रवण यादव, पवन कुमार आदि ने कहा कि छठ पूजा से पहले अगर, जल-जमाव की समस्या दूर नहीं हुई तो व्रतियों को गंदे कीचड...