मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- औराई, एसं। प्रखंड की सीमरी आलमपुर पंचायत के ससौली गांव स्थित मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से ग्रामीण परेशान हैं। इसके विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि शहबाज आलम के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। साथ ही प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसकी शिकायत करते हुए निदान को लेकर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को आवेदन भी सौंपा। इसमें पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग की गई है। लोगों ने बताया कि उक्त सड़क दस हजार की आबादी वाले ससौली व चंडीहा गांव को जोड़ती है। सड़क पर वर्ष में छह माह जलजमाव रहा है। इस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। मौके पर नन्हे कुरैशी, जमील अहमद, सुबोध कुमार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...