औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित बेल मोड़ से सब्जी मंडी तक गुरुवार को पुलिस ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने किया। अभियान के दौरान एनएच-139 पर खड़े ठेले, फल-सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों को मुख्य सड़क से हटाया गया। नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया। थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानें सड़क के नीचे लगाएं और नो पार्किंग क्षेत्र में किसी भी तरह की गाड़ी न खड़ी करें। पिछले कुछ दिनों से बेल मोड़ से सब्जी मंडी तक लगातार जाम की स्थिति बन रही थी, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि लोडिंग-अनलोडिंग का काम सुबह 9 बजे से पहले या रात 9 बजे के बाद ही किया जाए। दिन में ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि यह इलाका अत्...