नोएडा, अगस्त 17 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एपेक्स गोल्फ एवेन्यू सोसाइटी के सामने मुख्य सड़क पर गड्ढे होने से लोग परेशान हैं। उनका आरोप है कि कई बार प्राधिकरण से सड़क की मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। सोसाइटी में रहने वाले सौरभ ने बताया कि सोसाइटी के सामने से होकर जा रही मुख्य सड़क की हालत प्रतिदिन खराब होती जा रही है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से सड़क एकदम टूट गई है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं, जिम बरसात का पानी भरा रहता है। ऐसे में उन गड्ढे की गहराई का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण लोगों के वाहनों को नुकसान होता है। साथ ही, दो पहिया वाहन चालक हादसे का शिकार हो जाते हैं। वहीं, कई बार सड़क के टूटे होने के कारण दो पहिया वाहन चालक हास्य का शिकार हो जाते हैं। साथ ...