सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- बाजपट्टी। बाचोपट्टी गोट निवासी जंय शंकर प्रसाद यादव ने सीओ और थानाध्यक्ष को अलग-अलग आवेदन प्रेषित कर ग्रामीण द्वारा काटे जा रहे मुख्य सड़क पर रोक लगाने की मांग की है। प्रेषित आवेदन के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित मधुरापुर गांव से बाचोपट्टी व निमाही होते हुए नारायणपुर बाजार तक जाने वाली सड़क को बाचोपट्टी गांव के दो लोगों द्वारा काटा जा रहा है। इससे आम लोगों के आवागमन का रास्ता समाप्त हो जाएगा। सरकारी नाला पर एक आरोपी द्वारा घर बना लिया गया है। इस कारण चौर का पानी नही निकल पाता है। इससे गेंहू की खेती प्रभावित होती है। आवेदक ने तोड़े जा रहे सड़क पर रोक लगाने और नाला की जमीन को खाली कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...