चमोली, अप्रैल 26 -- उत्तराखंड सरकार में आनंद वर्धन ने शनिवार को बदरीनाथ पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने बदरीनाथ में निर्माणाधीन बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्य सचिव ने शासन प्रशासन के अधिकारियों, निर्माण ऐजेसिंयो के अधिकारियों को चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए महत्वपूर्ण और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। मुख्य सचिव आनन्द वर्धन शनिवार को पूर्वाह्न हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बदरीनाथ धाम में पहुंच कर मुख्य सचिव ने बदरीनाथ में चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ मास्टर प्लान के कार्यों निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए गुणवत्ता पूर्वक समय पर कार्यों को पूरा करने के निर्देश...