दुमका, सितम्बर 7 -- दुमका। सदर प्रखंड के पारसिमला पंचायत स्थित आंगनबाड़ी नर्सरी स्कूल केंद्र बागनल-2 का निरीक्षण शनिवार को मुख्य सचिव अलका तिवारी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यप्रणाली एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने आंगनबाड़ी सेविका जेसबीन हेम्ब्रम से बच्चों की उपस्थिति, सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल के उपयोग, बच्चों के लिए उपलब्ध वेइंग मशीन एवं अन्य उपकरणों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। आंगनबाड़ी सेविका ने बताया कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल फोन के माध्यम से नियमित रूप से डेटा अपलोड किया जाता है। साथ ही बच्चों के वजन की जांच वेइंग मशीन के जरिए की जाती है और पोषाहार सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण भी समय पर सुनिश्चित किया जाता है। इस अवसर पर मुख्य...