गिरडीह, मई 21 -- राजधनवार। बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार को पत्र प्रेषित कर कहा है कि ताराटांड़ थाना अन्तर्गत रात्रि गश्ती दल द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने से बोरवेल गाड़ी चालक पिंकू दास की मृत्यु हो गई थी। बेरहमी से उसकी पिटाई केवल दो सौ रुपए के लिए की गई थी। आवेदन में कहा गया है कि मृतक पिंकू दास की पत्नी वीणा देवी ने तासटांड़ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके फलस्वरूप गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के द्वारा ए.एस.आई. मूसा खान एवं हवलदार को निलंबित कर मामले को शांत कर दिया है। उन्होंने मामले की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...