हरिद्वार, अप्रैल 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस चेयरमैन उत्तराखंड डॉ. नरेश चौधरी ने शुक्रवार को मुख्य सचिव आनंदबर्धन का स्वागत कर उन्हे रेडक्रॉस की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानाकरी दी। उन्होंने मुख्य सचिव को बताया कि राज्यपाल की पहल और निर्देशन में सभी कॉलेजों में यूथ रेडक्रॉस का गठन किया जा रहा है। इससे संपूर्ण प्रदेश में लगभग 5 लाख यूथ रेडक्रॉस स्वयंसेवक तैयार हो जाएंगे, जो कि जूनियर रेडक्रॉस स्वयंसेवकों के साथ मिलकर जन जागरण अभियानों में सक्रिय सहभागिता करेंगे। साथ ही साथ आपदाओं में भी फर्स्ट मेडिकल रेस्पोन्डरस के रूप में सहयोग करेंगे। उन्होंने चार धाम यात्रा और की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...