वाराणसी, अप्रैल 8 -- वाराणसी, हिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 अप्रैल को प्रस्तावित दौरे की तैयारियां जांचने मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह औऱ डीजीपी प्रशांत कुमार बनारस आएंगे। दोनों अफसर मेहंदीगंज में प्रस्तावित जनसभा स्थल का निरीक्षण करके कमिश्नरी सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोनों दोपहर बाद काशी-विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करके लौट जाएंगे। अधिकारियों के मुताबिक मुख्य सचिव और डीजीपी विशेष विमान से बाबतपुर एय़रपोर्ट आएंगे। यहां से सीधे मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां जनप्रतिनिधियों औऱ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा करेंगे। मुख्य सचिव के गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण करने के भी संकेत हैं। आयुक्त सभागार में कमिश्नर पीपीटी प्रजेंटेशन के जरिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं ...