जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने मुख्य लोको निरीक्षक पद की विभागीय प्रमोशन परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दिया। चार मंडल में कंप्यूटर आधारित प्रमोशन परीक्षा 28 फरवरी को होना था। टाटानगर एवं चक्रधरपुर मंडल के दर्जनों लोको पायलट ने सीएलआई पद पर प्रमोशन के लिए आवेदन दिया था। इधर, टाटानगर समेत चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत 168 से ज्यादा ट्रैकमैन जूनियर इंजीनियर बनेंगे। शिक्षित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम मंडल कार्मिक से जारी हुआ है। इससे ट्रैकमैन को आर्थिक लाभ होगा, जबकि कई तरह की विभागीय सुविधा बढ़ जाएगी। इधर, रेलवे में ग्रुप सी के कर्मचारियों को डीपीक्यू और एलडीसीई कोटे से ग्रुप में बी में प्रमोशन देने की विभागीय कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल में शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...