हमीरपुर, दिसम्बर 9 -- हमीरपुर, संवाददाता। कुरारा विकासक्षेत्र के खिरवा गांव के ग्रामीणों ने सार्वजनिक रास्ते में आरसीसी रोड का निर्माण कराने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौपा है। खिरवा गांव मजरा ग्राम सभा कुरारा देहात निवासी राजा भईया सिंह, बाबूसिंह, सुन्दर सिंह, विजय बहादुर, आशीष कुमार, अनुपम, ब्रजेन्द्र कुमार आदि ने दिए ज्ञापन में बताया कि जब से ग्राम सभाओं का गठन हुआ है। तब से आजतक सभी ग्राम वासियों को गांव के मध्य से निकलना दूभर हो गया है। मेन सड़क में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 11 से लेकर तालाब के किनारे तक गांव के मध्य से गुजरे इस आम रास्ते में नाली व खड़ंजा ना होने के चलते पूरे गांव की आबादी का सम्पूर्ण पानी भरा रहता है। जिससे कीचड़ भरे इस रास्ते से होकर ग्...