फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 24 -- फर्रुखाबाद। मुख्य रास्ते के खराब होने से ग्रामीणों को निकालने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सड़क पर पानी भी भरा हुआ है इस से आए दिन बच्चे गिरकर चोट खा रहे हैं इसके बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है । शमसाबाद के गॉव मंझना में मुख्य मार्ग से गॉव के अंदर तक जाने वाले रास्ते पर नालियो के पानी से सड़क तालाब बन गई है वाहन चालको और ग्रामीणों का निकालना मुसीबत बना हुआ है गॉव में गंदगी का अम्बार है गॉव में साफ़ सफाई की भी कोई व्यवस्था ठीक नहीं है । सड़क पर गड्ढे होने के कारण सड़क उबड़ खाबड़ हो गई है ।ब्लॉक कर्मचारीयो ने भी गॉव की गंदगी को दूर करने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है । ग्रामीणों ने सड़क का जीर्णोउद्धार और साफ़ सफाई व गंदगी द...