रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मुख्य रामलीला में बुधवार की रात मेघनाद वध तक की भव्य लीला का मंचन हुआ, जिसने हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंचन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रामलीला में रावण द्वारा मेघनाद को युद्धभूमि भेजने, लक्ष्मण-मेघनाद युद्ध, लक्ष्मण को शक्ति लगने, राम विलाप और हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान विधायक अरोरा ने रामलीला मैदान पर 11 लाख की विकास योजनाओं की घोषणा की। लीला के दौरान रावण और मेघनाद के अंतिम मिलन का दृश्य उपस्थित लोगों की आंखें नम कर गया। युद्धभूमि में लक्ष्मण और मेघनाद के बीच हुए घमासान युद्ध का समापन मेघनाद वध के साथ हुआ। मनोज अरोरा (राम), गौरव राज बेहड़ (लक्ष्मण), सुशील गाबा (हनुमान), विशाल भुड्डी (रावण)...