इटावा औरैया, नवम्बर 26 -- इटावा, संवाददाता। क्षेत्र के लुंगे की मड़ैया और कछपुरा गांव के बीच स्थित मुख्य मार्ग पर लंबे समय से चल रही जलभराव की समस्या अब ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन गई है। दोनों गांवों के बीच आवाजाही के लिए यही एकमात्र प्रमुख सड़क है, जिस पर रोजाना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं। यही मार्ग फकीरे की मड़ैया और खंदिया गांव के पास यमुना नदी पर बने पुल से होते हुए आगरा, जैतपुर और बाह की तरफ जाने वाले कई कस्बों और गांवों के लिए भी सबसे नजदीकी मार्ग माना जाता है। ऐसे में सड़क पर भरा पानी लोगों के लिए बड़ी बाधा बनकर खड़ा है। सड़क पर इस समय घुटनों तक कीचड़ युक्त पानी भरा हुआ है। हालत यह है कि पैदल चलना मुश्किल हो गया है, जबकि दोपहिया वाहनों का निकलना अत्यंत जोखिमभरा साबित हो रहा है। कीचड़ में फिसलन बढ़ने से कई लोग गिरकर घायल भी ह...