प्रयागराज, नवम्बर 9 -- फाफामऊ। सोरांव तहसील के ताजुद्दीनपुर ग्राम सभा के मजरा नसीरपुर गांव के मुख्य मार्ग पर भरे पानी की वजह से कीचड़ हो गया है, इसके कारण ग्रामीणों को आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गांव वालों ने बताया की कई बार शिकायत की गई मगर पानी की निकासी का स्थायी समाधान नहीं हों पाया। शिकायत होने पर पानी और गंदगी को साफ कर दिया जाता हैं फिर कुछ दिन बाद वही समस्या उत्पन्न हो जाती है। गांव के बब्बू, अनवर, प्रादुम कुशवाहा, मुंशी लाल मौर्या सहित अन्य गांव वालों ने बताया की मौर्या बस्ती में सड़क बदहाल है और पानी की निकासी न होने से घरों से निकलने वाला मुख्य मार्ग पर जमा हो जाता है। शिकायत करने पर कई महीना पहले प्रधान सुनीता देवी और ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता सिंह ने पानी की निकासी कराकर गंदगी और कीचड़ को साफ करवा दिया था...