शाहजहांपुर, दिसम्बर 11 -- थाना क्षेत्र के गांव इकघरा गौटिया में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांव के निवासी विमल शर्मा पुत्र रामलड़ैते ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग मुख्य मार्ग पर घूरा डालकर और जानवर बांधकर लंबे समय से अतिक्रमण किए हुए हैं। इससे रास्ते से निकलने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विमल शर्मा ने बताया कि रास्ते के किनारे खड़े नीम के एक पेड़ की डाल भी मार्ग के ऊपर झुकी हुई है, जिससे निकलने में परेशानी होती है। पीड़ित के अनुसार, मंगलवार को वह ट्रैक्टर-ट्रॉली में गेहूं भरकर बिक्री के लिए जा रहे थे, तभी पेड़ की डाल से बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर का पहिया रास्ते में पड़े घूरे पर चढ़ गया। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले नेतराम और उसके परिजनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी...