वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिवाला स्थित माता आनंदमयी हॉस्पिटल के पास हरिश्चंद्र घाट मार्ग, सोनारपुरा मार्ग, भेलूपुर और रवींद्रपुरी को जोड़ने वाला लिंक मार्ग जर्जर है। सड़क जगह-जगह टूट गई है और एक से डेढ़ फुट गहरे गड्ढों के कारण आवागमन बेहद जोखिम भरा हो गया है। इस लिंक मार्ग पर हर 50 से 100 मीटर पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। यह गली सवारी वाहनों के लिए एक सुविधाजनक विकल्प मानी जाती है, लेकिन खराब सड़क की वजह से ई-रिक्शा, पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई लोग जोखिम से बचने के लिए इस मार्ग से गुजरने से ही परहेज करते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि सड़क की मरम्मत हो जाए तो इस रास्ते पर वाहनों का दबाव बढ़ेगा और मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति भी कम होगी। उन्होंने बताया कि सड़क की ब...