रिषिकेष, जून 23 -- शहर में मुख्य और बाइपास मार्ग से जाम अब आंतरिक सड़कों तक पहुंच गया है, जिससे स्थानीय लोगों को चलना मुश्किल हो गया है। जाम से बचने के लिए पर्यटक वाहन तंग गलियों में पहुंच रहे हैं। भीड़ में फंसने से लोगों को भीषण गर्मी में सड़कों पर पसीना बहाने को मजबूर होना पड़ रहा है। बावजूद, इन वाहनों को आंतरिक मार्गों पर रोकने के लिए पुलिस कोई कदम उठाती नहीं दिख रही है। सोमवार को शहर के मुख्य मार्ग व हरिद्वार बाईपास मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से जाम लग गया। इससे बचने के लिए पर्यटक वाहन देहरादून रोड व अन्य मार्गों से होते हुए यात्रा बस अड्डा पार्किंग से होकर गुजर रहे संकरे चौदहबीघा मार्ग पर आ पहुंचे। संकरे मार्ग पर यातायात को नियंत्रित रखने के लिए बेरिकेड लगाकर पहले ही तैनात होमगार्ड ने उन्हें मुख्य मार्ग पर लौटने के लिए, तो यहां ज...