फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मुख्य बाजार में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। पीला पंजा चलाकर करीब 25 रेहड़ियां तोड़ी गईं, जिससे बाजार में मौजूद अवैध कब्जे साफ किए गए। कार्रवाई के बाद रेहड़ी पटरी वालों ने बाजार में जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पिछले रविवार को बाजार में भारी भीड़ के दौरान खरीदारों के बीच झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इससे बाजार में व्यवस्था बिगड़ने और प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई दी। इसी मुद्दे पर बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में बाजार संगठनों, दुकानदारों और प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। इसमें दुकानदारों ने बताया कि रेहड़ियों और पटरियों की वजह से बाजार में रोज ट्रैफिक जाम लगता है और ग्राहकों को परेशानी होती है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द सख्त...