हल्द्वानी, जनवरी 30 -- हल्द्वानी संवाददाता। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ने गुरुवार को हुई बैठक में कहा कि जिला प्रशासन को मुख्य बाजार में ठेलों को प्रतिबंधित करते हुए जीरो जोन करना चाहिए। इस दौरान सड़कों को पार्किंग के रूप में प्रयोग करने का भी विरोध किया गया। कहा, फुटपाथ को आमजन की सुविधा के लिए खाली कराया जाना चाहिए। प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल ने कहा कि बाजार में हुई मारपीट की व्यापारी वर्ग निंदा करता है। मामले की शिकायत डीएम से ईमेल से की गई है। बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी विरेन्द्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, संरक्षक भगवान सहाय, प्रकाश हर्बोला, राकेश गुप्ता टीटू, दीपक माहेश्वरी, नितेश थुवाल, चमन गुप्ता, नुसरत सिद्दिकी, संज...