विकासनगर, जून 24 -- मुख्य बाजार में जर्जर बिजली का पोल ऊर्जा निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। एक बैंक के सामने एचटी लाइन का पोल जंक खाकर पूरी तरह से जमीन से गल चुका है। पोल से गुजर रही बिजली की तारें अक्सर झूलती रहती हैं। तेज आंधी, बारिश में पोल के गिरने का खतरा हर समय बना रहता है। विकासनगर मुख्य बाजार में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के सामने एनएच पर भीड़भाड़ वाली जगह पर लगा बिजली का पोल नीचे से पूरी तरह गल चुका है। जिस जगह पर पोल खड़ा है उसके आसपास दस से अधिक व्यापारिक प्रतिष्ठान भी हैं। जबकि एनएच पर दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में पोल कभी गिर गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतना नहीं तेज हवा और बारिश में भी पोल के गिरने का खतरा बना हुआ है। व्यापारी अमित चौधरी, मेवालाल चौधरी, सुनील ग्रोवर, नीटू, व...