मधेपुरा, नवम्बर 29 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। एसएच 58 अंबेडक र चौक से ब्लॉक कार्यालय तक जाने वाली सड़क और मुख्य बाजार के विभिन्न गली मुहल्लों की पीसीसी सड़क के दोनों किनारे फ्लैंक में मिट्टी नहीं भरे जाने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मालूम हो कि एक माह पूर्व नए सिरे से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया। सड़क निर्माण के बाद दोनों किनारे फ्लैंक लगभग आधा फीट गहरा हो गया है। इस तरह की स्थिति बाजार के गली मुहल्लों की सड़कों की बनी हुई है। आवागमन के दौरान अधिकांश लोग गिरकर चोटिल हो रहे। प्रत्येक दिन प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग प्रखंड मुख्यालय सामान की खरीदारी करने पहुंचते हैं। सड़क की ऐसी स्थिति के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। सड़क किनारे से निकलने के दौरान बाइक चालक व पैदल राहगीरों में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस तरह...