गंगापार, फरवरी 18 -- महाकुम्भ में स्नान के लिए आ रही भीड़ के चलते क्षेत्र के मुख्य बाजारों सहित गांवों की स्थानीय सड़के व गली में वाहनों की लंबी कतार है। ग्रामीण बाहर नहीं निकल पा रहे है, जिसके चलते उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। दिनरात भीषण जाम के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। महाकुम्भ में आ रही भीड़ के चलते सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है। दबाव बढ़ने से घंटों तक वाहन सवार जाम में फंसे रहे। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल रहा। थके पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे है। क्षेत्र के धोकरी, सरायमंसूर, बीदा, सैदाबाद व मुख्य बाजारों में की सड़के और गांव की स्थानीय सड़कों सहित गलियों में वाहन फंसे हैं। कई जगहों पर लोगों को पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। जाम में फंसे लोगों को घंटों तक पर...