प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने के प्रयास के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिलाध्यक्ष दिनेश उपाध्याय के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन पार्टी कार्यालय से शुरू होकर सदर चौराहा, तेलिया चौराहा, राजा पाल चौराहा, सिविल लाइंस अम्बेडकर चौराहा तक हुआ। इसके बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि जूता फेंकने का प्रयास करने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए कि भविष्य में इस तरह के निंदनीय कृत्य दोहराए न जा सकें। इस दौरान विद्याशंकर विश्वकर्मा, शिवचरन गुप्ता व अमन यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...